Tonk news । संत सनातन धर्म सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री हनुमान दास व राष्ट्रीय युवाअध्यक्ष हरिओम मिश्रा,व युवा राष्ट्रीय महामंत्री उत्तम की सहमति से सनातन धर्म सेवा संस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेंद्र शर्मा ने राजस्थान प्रदेश महामंत्री पद पर राजेन्द्र कुमार सैनी उर्फ बबलू टैंकर( टोंक )को नियुक्त किया है।
बबलू टेंकर ने बताया संगठन ने मुझे प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी है। में संघटन के लिए तन-मन से काम करूंगा। ओर लोगो को ज्यादा से ज्यादा सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने का प्रयास करूंगा।