पीपलू (ओपी शर्मा) ।उपखंड के ग्राम पंचायत सोहेला मे करीब पांच-छः माह से बंदरो ने आतंक मचा के रखा है। आलम यह है कि अब तक यह बंदर लगभग 10 बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके है। बंदरो के कारण गांव के लोग भय के साए में जिंदगी काट रहे हैं।
स्थानीय लोगों की मानें तो ज्यादातर यह बंदर बच्चों- बडों पर हमला करते रहते है और उनसे सामान छीन कर काट लेते है। ग्रामवासीयों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही गोरधन जाट के पांच साल के बच्चे को बन्दर ने काट दिया जिसके चलते वह घायल हो गया मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब भी इन बंदरो को भगाने का प्रयास किया जाता है तो यह लोगों पर हमला कर देते है। ग्रामवासियों ने बंदरो को पकड़वाने की मांग जिला प्रशासन से की है।