Tonk News । मेहंदवास पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक डम्पर एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर दो जनो को गिरफ्तार किया।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू एवं एएसपी विपिन शर्मा व सीओ टोंक सौरभ तिवारी के आदेशानुसार मेहंदवास थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, कानिस्टेबल हंसराज, राजेश ने ग्राम बडक़ाली के पास डारडाहिंद रोड़ पर एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय अवैध बजरी से भरी ट्रोली को जब्त कर ट्रेक्टर चालक विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया, ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गेया, जिसकी तलाश जारी है।
वही थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, कानिस्टेबल हंसराज, राजेश व चालक रमेश ने कच्चा रास्ता नहर के पास तन मेहंदवास पर एक डम्पर के चालक राजेेन्द्र मीणा व खलासी हेमसिंह राजपूत द्वारा अवैध बजरी परिवहन करते हुए पाएं जाने पर डम्पर को जब्त कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया।