Tonk /ओपी शर्मा। उपखंड़ के बरौनी पुलिस थानांतर्गत नोहटा गांव में सोमवार की शाम को ट्रेक्टर ट्रॉली ने बाईक के टक्कर मार दी जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई जब कि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई ।
जिसको निवाई अस्पताल ले जाया गया जहाँ से जयपुर रैफर किया गया है।जिससे नाराज ग्रामीणो ने नोहटा निवाई सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।
जिसकी इत्तला मिलते ही निवाई एसडीएम त्रिलोक चंद मीना, पीपलू डिप्टी ताराचन्द्र पुलिस जाप्ते सहित घटनास्थल पहुंचे जिन्होंने समझाईश के बाद जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोहटा निवासी योगेश लुहार अपनी पत्नी सोना के साथ मोटर साईकिल से निवाई से गांव नोहटा आ रहे थे।
जिस दौरान ही बजरी से भरें ट्रेक्टर ट्रॉली चालक ने बाइक के टक्कर मार दी जिससे योगेश लुहार की मौके पर ही मौत होगई।जब कि सोना को गम्भीर हालत में इलाज के लिये जयपुर रेफर किया है।
घटना स्थल पर पीपलू पुलिस थानाधिकारी हरिनारायण तथा बरौनी पुलिस थानाधिकारी कैलाश विश्नोई भी पहुंचे। काफी समझाईस के बाद जाम खुलवाया गया ।व शव को निवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।