उनियारा /अशोक सैनी।उनियारा उपखंड अलीगढ़ थाना में ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए रामलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक को परिवादी से 2 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी कार्यवाह महानिदेशक ने बताया कि ए.सी.बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे साले के विरूद्ध दर्ज प्रकरण का चालान न्यायालय में पेश करने की एवज में रामलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना अलीगढ़ द्वारा 2 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस, रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुए रामलाल पुत्र सुजाराम निवासी खुरेड़ी पुलिस थाना पीपलू जिला टोंक, हाल प्लॉट नं.
14 भगवती नगर केप्टन कॉलोनी छावनी टोंक, हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक को परिवादी से 2 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस,रणधीर सिंह के निर्देशानुसार में आरोपी से पूछताछ एवं आवास व अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।