अकबर खांन बने बेटी फाउंडेशन क्लब के प्रदेश महासचिव

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। अकबर खांन को बेटी फाउंडेशन क्लब का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया हैं। अकबर खान के समाजसेवी कार्यों को देखते हुए इस पद पर नियुक्त किया है। अकबर खान निरंतर बेटियों के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहते है।

उनके द्वारा कोरोना महामारी की विपदा में लगातार बेटियों एंव मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्य को मध्यनजर रखते हुए अकबर खांन को डायरेक्टर राज शर्मा ने बेटी फाउंडेशन क्लब के प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया हैं।

नियुक्ति के बाद अकबर खांन ने सभी बेटियों एंव महिलाओ से अपील की है कि वो राज्य सरकार व जिला प्रशासन की गाईडलाइन का पालन करते हुए इस कोरोना महामारी मे सभी मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस का पुरा ध्यान रखे और अपने घरों मे सुरक्षित रहें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।