Tonk News । रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान नें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट से मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी।
अकबर खान ने पायलट के निजी आवास पर पहुँच कर भेंट की उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया।गौरतलब है कि अकबर खान द्वारा पायलट के जन्म दिवस 7 सितंबर को टोंक में भव्य रूप में अपने समर्थकों के साथ मनाया गया। था। सचिन पायलट ने भी अकबर की शुभकामनाओं का आभार जताया। इस मौके पर मौजूद मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन मौजूद रहे।
अकबर खान ने सचिन पायलट से निजी निवास पर भेंट कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770