अलीगढ़ / बनेठा, (शिवराज मीना/संजय सेन)। उपखण्ड क्षैत्र के बनेठा पुलिस थाना द्वारा शनिवार शाम को कागजातो व बिना हेलमेट के अभाव में टोंक मार्ग ,सुरेली मार्ग तथा ककोड पुलिस चौकी के सामने 40 बाइकों के चालान किये है। बनेठा थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को सुरेली मार्ग, ककोड पुलिस चौकी के सामने तथा टोंक मार्ग पर वाहनों की जांच की गई। जिस पर 40 वाहनों के कागजातों में कमी पाये जाने व बिना हेलमेट के वाहन चालकों पर चालान किये गये है, वही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई। इस दौरान एएसआई देवलाल गुर्जर, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, रत्तीराम आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।