टोंक । (विनोद सांखला) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी टोंक को महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज , अजमेर द्वारा डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान आदर्श चौधरी को अतिरिक्त पुलिस (उपायुक्त) पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पद पर अपराध, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था एवं इन्टेलिजेन्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के उपलक्ष में प्रदान किया गया है।
1999 बैच के आदर्श चौधरी, वृताधिकारी के तोर पर कोटा, बून्दी, बीकानेर, जयपुर ग्रामीण में पदस्थापित रहें है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पुलिस आयुक्तालय जयपुर, सवाई माधोपुर, पुलिस मुख्यालय जयपुर इत्यादि स्थानों पर रहे है एवं वर्तमान में सुपर टाइम स्केल के आरपीएस अधिकारी हैं।
वर्ष 2006 में भारत सरकार द्वारा 2 महिने के कमाण्डों कोर्स में अमेरिका जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं । एएसपी आदर्श चोधरी नवम्बर 2022 में सराहनीय सेवाओं के लिए, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु चयनित किये जा चुके है।
डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने पर पुलिस अधीक्षक जिला टोंक राजर्षि राज वर्मा ने आदर्श चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक को बधाई एवं शुभकामनायें दी है ।