टोंक जिले में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
File Photo

Tonk News। टोंक जिले में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर सोमवार को पुलिस जाप्ता थाना सदर टोंक, वजीरपुरा हल्का पटवारी के साथ अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की चौकिंग के दौरान उनियारा रोड़ पर बजरी का 160 टन अवैध स्टॉक जब्त किया गया।

हल्का पटवारी के अनुसार उक्त अवैध बजरी स्टॉक ग्राम गफूरपुरा तहसील टोंक की खातेदारी भूमि खसरा संख्या 72/1 में स्थित है। मौके पर स्टॉक को जब्त किया जाकर मौका रिपोर्ट बनाई गयी एवं बजरी को विभागीय चेक पोस्ट मोटूका पर ले जाकर सुपुर्दगी में दिया गया।

आखिर कौन करा रहा हैं अवैध खनन,विभाग बेपरवाह, मोलाईपुरा में अवैध खनन जोरों पर 

साधारण मिट्टी के अवैध खनन एवं निर्गमन की सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता, थाना सदर, टोंक के साथ मौके पर पहुंचने पर ग्राम चंदलाई तहसील व जिला टोंक में खातेदारी भूमि में साधारण मिटटी के अवैध खनन करते पाये जाने पर एक जेसीबी मशीन एवं दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली (6-6 टन साधारण मिट्टी) जब्त किया जाकर मौके पर ही मौका रिपोर्ट बनाई गयी।

उक्त अवैध खनन, खातेदारी भूमि खसरा संख्या 400/1 ग्राम चंदलाई तहसील टोंक में किया जाना पाया गया। जब्त मशीन एवं वाहनांे को पुलिस लाइन टोंक में खड़ा किया जाकर थाना सदर टोंक में सुपुर्दगी मे दिया गया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/