टोंक सरस डेयरी अध्यक्ष के निवास व अन्य ठिकानों की जांच में जुटी एसीबी, शातिर इतना कि मीडिया तक को किया हुआ था मैनेज

Firoz Usmani

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। दूध सोलयर्स व पशु पालकों से दूध के बदले रिश्वत की राशि मांगकर अपनी जेबें भरने वाला घूसखोर टोंक सरस डेयरी अध्यक्ष (चैयरमेन) दुर्गालाल जाट व उसका पी ए रामदयाल जाट आखिरकार एसीबी के हत्थे चढ़ ही गया है।

जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग लाल सिंह के नेतृत्व में दोनों घूसखोरों को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

परिवादी हैदर अली से बिना टेंडर दूध सप्लाई का ठेका बढ़ाने के एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड रखी थी। कार्रवाई अभी भी जारी है। घूसखोर दुर्गालाल जाट व उसका निजी पी.ए. रामदयाल जाट के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी में जयपुर एसीबी जुटी है।

शातिर इतना कि मीडिया तक मैनेज

टोंक सरस डेयरी अध्यक्ष ने घूसखोरी की रकम लेने के लिए एक प्राइवेट पर्सनल असिस्टेंट रखा हुआ था, काली कमाई की सारी डील उसके द्वारा ही करवाता था। दुर्गालाल जाट इतना शातिर है कि उसने मीडिया तक को भी मैनेज किया हुआ था।  अगर मीडया के सामने कोई मामला आता भी था तो दबा दिया जाता था। उसके खिलाफ कोई खबर तक नही छापी जाती थी। काफी लंबे समय से टोंक सरस डेयरी में अपना घूसखोरी का खेल चला रहा था। लेकिन शिकायत के बाद जयपुर एसीबी ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।

 

ऐसे पकड़ा गया घूसखोर डेयरी अध्यक्ष

परिवादी टोंक निवासी हैदर अली के पिता के नाम सरस डेयरी के दूध सप्लाई का ठेका है। ठेका अगस्त माह में को समाप्त होने जा रहा था। बिना टेंडर के ही इसकी अवधि एक साल बढ़ाने के लिए सरस डेयरी टोंक के चेयरमैन दुर्गा लाल चौधरी ने हैदर से 5 लाख रुपए की डिमांड रखी।जयपुर एसीबी ने मामले का सत्यापन किया।

सत्यापन के दौरान ही चेयरमैन ने परिवादी से एक लाख रुपए की पहली किस्त खुद ली। इसके बाद बाकी की रकम पीए के जरिए लेना तय हुआ। एसीबी ने चेयरमैन और उनके पीए को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

इसके तहत परिवादी को 2 लाख रुपए देकर सरस डेयरी कार्यालय में भेजा। दोपहर करीब 2 बजे परिवादी हैदर अली ने डिमांड के अनुसार 2 लाख रुपए चेयरमैन चौधरी को दिए।

इसके बाद एसीबी की टीम ने दबिश देकर चेयरमैन दुर्गा लाल चौधरी और उसके निजी पीए रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान दुर्गा लाल के पास से 2 लाख रुपए बरामद कर लिए।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।