उनियारा/ अशोक कुमार सैनी। उनियारा उपखंड अलीगढ़ थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार,एक की तलाश जारी अलीगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि भैस चोरी प्रकरण में फरार आरोपी इमरान अली पुत्र आलम अली जाति मुसलमान निवासी चौरु पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक राज चन्द्रप्रकाश पुत्र राधेश्याम जाति ब्राह्मण निवासी चौरु पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक की तलाश ग्राम पचाला, सहिदाबाद आदि स्थानों पर की गई ।
इस दौरान एक तलाश मुखबीर की सुचना पर पर मुल्जिम इमरान अली पुत्र आलम अली जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी चौरु पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक राज. की तलाश कर मुल्जिम को चोरु बाईपास से गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिम अनुसंधान कर आज न्यायालय अतिरिक्त मुख्य _न्यायिक_ मजिस्ट्रेट उनियारा जिला टोंक में पेश किया जावेगा। प्रकरण में शेष रहे मुल्जिम की तलाश जारी हैं ।