Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू का स्थानांतरण हो गया है, अब ओमप्रकाश-ll टोंक के नए ज़िला पुलिस अधीक्षक होंगे। देर शाम 66 आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल किया गया है।
टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू का पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (यातायात) के रूप में लगाया गया है। वहीं दूसरी औ जयपुर सीआईडी मानवाधिकार में एसपी रहे ओमप्रकाश-ll को लगाया हैं।
टोंक पुलिस अधीक्षक के पद पर, इससे पहले कल रात में आई आईएएस तबादला सूची में कलेक्टर केके शर्मा की जगह गौरव अग्रवाल किये गए है।