Tonk News । टोंक जिले के देवली में मंगलवार को सीआईएसएफ आरटीसी परिसर में आरपीएफ के जवानों का प्रथम बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर आरपीएफ की आईजी अरोमा सिंह ठाकुर ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग व गाइडलाइन का पालन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि आईजी अरोमा सिंह ने कहा कि सीआईएसफ आरटीसी ने चाहे पुलिस के जवान हो या आरपीएफ के जवान। उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आरटीसी परिसर में दिया गया प्रशिक्षण जवानों के हर क्षेत्र में उपयोगी साबित होगा।
इस दौरान आरटीसी की प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण काल में सर्वश्रेष्ठ रहे आरपीएफ के जवानों को पुरस्कृत किया गया।