सचिन पायलट के गढ़ टोंक में आम आदमी पार्टी देगी चुनौती

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News।सचिन पायलट के गढ़ टोंक में आम आदमी पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। रविवार को केसरी फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा।

विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में टोंक विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और CWC सदस्य सचिन पायलट फिर चुनावी मैदान में हैं… बीजेपी ने फिलहाल प्रत्याशी घोषित नहीं किया।लेकिन आज आम आदमी पार्टी की एंट्री से साफ हो गया कि मुकाबला कड़ा होने वाला है।

टोंक विधायक सचिन पायलट का पहले से ही अंदरूनी विरोध हो रहा था।मुस्लिम बाहुल्य सीट पर स्थानीय और मुस्लिम प्रत्याशी की मांग लंबे समय से की जा रही है।लेकिन पार्टी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई।ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने कोई विकल्प नहीं रहा।

आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केड़िया और जयपुर जिलाध्यक्ष कमल भार्गव की मौजूदगी में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट को बाहरी प्रत्याशी बताकर नाराजगी जताई और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

राजेंद्र केड़िया ने टोंक विधानसभा सीट से प्रत्याशी उतारने और ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने का ऐलान किया… इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मुन्ना केसरी… महमूद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आप की सदस्यता ली और चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का दावा किया।

राजेंद्र केड़िया ने शीला दीक्षित और पंजाब में चन्नी की हार का उदाहरण देते हुए पायलट को कड़ी चुनौती देने का दावा किया।कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई।ऐसे में कांग्रेस पर आरोप‌ लगाते हुए कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/