उनियारा/अशोक कुमार सैनी।आम आदमी पार्टी ने उनियारा शहर मैं पुराना बस स्टैंड के पास आम आदमी पार्टी का सदस्य अभियान चलाया गया।
जिसमें गली चौराहे पर पार्टी का झंडा लगा कर अभियान चलाया गया देवली उनियारा विधानसभा कोऑर्डिनेटर लड्डू लाल मीणा और उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष कोऑर्डिनेटर नारायण गुर्जर ने अभियान में भाग लिया ।
लड्डू लाल मीणा कोऑर्डिनेटर आम आदमी पार्टी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नारायण गुर्जर, मुकेश बेरवा गाडोली, सत्यनारायण मीणा उनियारा, कमलेश मीणा रहमान पूरा ने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
जिसमें प्रभु लाल कीर, गिर्राज वर्मा खेलनीया, मनीष गुर्जर रोहित, बृजमोहन बैरवा उनियारा ,अशोक कुमार रेगर पलाई,गंडोद मीणा रहमानपुरा, प्रकाश चंद योगी बोसरिया आदि कई लोगों को जोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और बताया कि आम आदमी पार्टी में जुड़ने के लिए 80 80 80 90 64 नंबर पर मिस कॉल देकर भी पार्टी का सदस्य बन सकते हैं।