जुआ सट्टा खेलते हुए 9 जने गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक।  शहर कोतवाली पुलिस व जिला विशेष टीम ने जुआ सट्टा के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर 8625 रुपए जब्त किए।

शहर कोतवाल जितेेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार एएसपी भवानी सिंह राठौड़, पुलिस वृत्ताधिकारी सलेह मोहम्मद के मार्गदर्शन में शहर कोतवाली पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बेगमबाग बहर से 9  जुआरियों को गिरफ्तार कर 8625 रुपए जब्त किए।

और जुआ प्रकरण के 2 मुकदमें दर्ज कर कार्यवाही की गई, जिसमें हेमराज माली, शंकर माली, राहुल माली, रमेश माली, राजेन्द्र माली, चांदमल माली निवासी बैगमबाग बहीर, किशोर बैरवा निवासी गाता थाना पीपलू, जयलाल माली निवासी बेगमबाग, कानाराम माली निवासी सरवराबाद को गिरफ्तार किया।

कार्यवाही में शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह चारण के नेतृत्व में एएसआई बाबूलाल उमरिया, हैडकास्टेबल चन्द्रप्रकाश, शरीफ, शिवराज, ओमप्रकाश, कानिस्टेबल रमेश, रुपनारायण, शिवरतन, डालचंद, रामकुंवार की टीम शामिल रही।

2 जुआरियों को पकड़ कर 2300 जब्त किए

शहर कोतवाली पुलिस व जिला विशेष टीम ने जुआ सट्टा के विरुद्ध संयुक्त अभियान के तहत 2 जुआरियों को पकड़ कर 2300 रुपए जब्त किए। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार एएसपी भवानी सिंह राठौड़, पुलिस वृत्ताधिकारी सलेह मोहम्मद के मार्गदर्शन में शहर कोतवाली

पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त अभियान में बहीर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते पाएं जाने पर 2 जनों शरीफ कायमखानी निवासी जामा मस्जिद के पीछे बहीर एवं साबिर फकीर निवासी कॉलेज के पास बहीर को पकड़ कर 2300 रुपए बरामद किए।

इस कार्यवाही में शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह के साथ एएसआई नंदासिंह, ओमप्रकाश, हैडकास्टेबल चन्द्रप्रकाश, शरीफ मोहम्मद, कानिस्टेबल डालचंद, रमेश, ओमप्रकाश शामिल रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.