Tonk news / Dainik reporter : कोतवाली थानांतर्गत थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा (Vijay Shankar Sharma) के नेतृत्व में सवाई माधोपुर रोड (Sawai Madhopur Road) अग्रवाल हॉस्पिटल के पास से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 47 सौ की राशि भी बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक विपिन शर्मा व वृत्त अधिकारी टोंक सौरभ तिवाडी के निर्देशन में तथा थानाधिकारी कोतवाली टोंक विजय शंकर शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके तहत आज ताशपत्ती पर जुआ खेलते
दिनेश पुत्र रामचंद्र जाति महावर उम्र 37 वर्ष निवासी सुभाष बाजार टोंक रामप्रसाद पुत्र रामकरण जांगिड़ उम्र 40 साल निवासी डालडा हिंद थाना मेहंदवास टोंक शाहिद पुत्र मोहम्मद शब्बीर उम्र 30 वर्ष निवासी बाड़ा जेर किला थाना सदर टोंक प्रेमचंद पुत्र छितर लाल जाती कोली उम्र 31 वर्ष निवासी सोनवा थाना मेहंदवास
गणेश उर्फ कालू पुत्र पूरणमल खारोल उम्र 28 वर्ष निवासी खारवाल बस्ती कोतवाली टोंक तथा कालू पुत्र वरदाराम जाती धोबी उम्र 34 वर्ष निवासी सोरन थाना सदर टोंक को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपितों से 4770 रुपये की राशि सहित ताश के पत्ते बरामद की। इसी तरह कोतवाली थाना के धन्नातलाई स्थित चिमनी की पास से मथराज पुत्र शौकीन को अवैध शराब के 48 पव्वों (illegal liquor) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज है।