जुआ व शराब के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk news / Dainik reporter : कोतवाली थानांतर्गत थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा (Vijay Shankar Sharma) के नेतृत्व में सवाई माधोपुर रोड (Sawai Madhopur Road) अग्रवाल हॉस्पिटल के पास से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 47 सौ की राशि भी बरामद की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक विपिन शर्मा व वृत्त अधिकारी टोंक सौरभ तिवाडी के निर्देशन में तथा थानाधिकारी कोतवाली टोंक विजय शंकर शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में  टीम गठित की गई। इसके तहत आज ताशपत्ती पर जुआ खेलते

दिनेश पुत्र रामचंद्र जाति महावर उम्र 37 वर्ष निवासी सुभाष बाजार टोंक रामप्रसाद पुत्र रामकरण जांगिड़ उम्र 40 साल निवासी डालडा हिंद थाना मेहंदवास टोंक शाहिद पुत्र मोहम्मद शब्बीर उम्र 30 वर्ष निवासी बाड़ा जेर किला थाना सदर टोंक प्रेमचंद पुत्र छितर लाल जाती कोली उम्र 31 वर्ष निवासी सोनवा थाना मेहंदवास

 

गणेश उर्फ कालू पुत्र पूरणमल खारोल उम्र 28 वर्ष निवासी खारवाल बस्ती कोतवाली टोंक तथा कालू पुत्र वरदाराम जाती धोबी उम्र 34 वर्ष निवासी सोरन थाना सदर टोंक को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपितों से 4770 रुपये की राशि सहित ताश के पत्ते बरामद की। इसी तरह कोतवाली थाना के धन्नातलाई स्थित चिमनी की पास से मथराज पुत्र शौकीन को अवैध शराब के 48 पव्वों (illegal liquor) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।