3 वर्ष से अटकी उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की पदस्थापना सूची जारी करने की मांग

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी) एक और तो कोरोना महामारी में राज्य सरकार को चिकित्सा विभाग में स्टॉफकर्मियों की आवश्यकता पड़ रही है, वही दूसरी और चिकित्सा विभाग की और से 3 वर्ष बाद भी नर्स ग्रेड द्वितीय की सीधी भर्ती के कई परिणाम रुके हुए है।

नर्स ग्रेड-द्वितीय सीधी भर्ती 2018 में चिकित्सा विभाग की ओर से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की पदस्थापना सूची जारी नहीं पर खिलाडिय़ों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ज्ञापन भेजकर सूची जारी कराने की मांग की है।

मालपुरा निवासी आसिफ व सैय्यद शाहनवाज अली आदि ने बताया कि 6 अक्टूबर 2020 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त निदेशक ने आदेश जारी कर 29 चयनित खिलाडिय़ों को सबन्धित खेल फेडरेशन से प्रमाण-पत्र के सत्यापन कराने के बाद नियुक्ति के आदेश दिए थे।

बावजूद इसके अब तक उक्त चयनित खिलाडिय़ों की पदस्थापना सूची जारी नहीं हो रही है। जबकि इन दिनों कोरोना महामारी के चलते स्टाफ की जरूरत है। ऐसे में चयनित खिलाडिय़ों ने नर्स ग्रेड-द्वितीय सीधी भर्ती 2018 में पदस्थापना सूची जारी कराने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।