Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी) एक और तो कोरोना महामारी में राज्य सरकार को चिकित्सा विभाग में स्टॉफकर्मियों की आवश्यकता पड़ रही है, वही दूसरी और चिकित्सा विभाग की और से 3 वर्ष बाद भी नर्स ग्रेड द्वितीय की सीधी भर्ती के कई परिणाम रुके हुए है।
नर्स ग्रेड-द्वितीय सीधी भर्ती 2018 में चिकित्सा विभाग की ओर से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की पदस्थापना सूची जारी नहीं पर खिलाडिय़ों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ज्ञापन भेजकर सूची जारी कराने की मांग की है।
मालपुरा निवासी आसिफ व सैय्यद शाहनवाज अली आदि ने बताया कि 6 अक्टूबर 2020 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त निदेशक ने आदेश जारी कर 29 चयनित खिलाडिय़ों को सबन्धित खेल फेडरेशन से प्रमाण-पत्र के सत्यापन कराने के बाद नियुक्ति के आदेश दिए थे।
बावजूद इसके अब तक उक्त चयनित खिलाडिय़ों की पदस्थापना सूची जारी नहीं हो रही है। जबकि इन दिनों कोरोना महामारी के चलते स्टाफ की जरूरत है। ऐसे में चयनित खिलाडिय़ों ने नर्स ग्रेड-द्वितीय सीधी भर्ती 2018 में पदस्थापना सूची जारी कराने की मांग की है।