Tonk News / Dainik reporter : नगर परिषद आम चुनाव (Municipal elections) को लेकर टोंक शहर में नगर परिषद के 60 में से 58 वार्डो के लिए शनिवार को शांति पूर्वक उत्साह के माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ।
जिससे शांतिपूर्वक मतदान का दौैर चलता रहा और शाम बजे तक मतदाताओं ने मतदान कर 252 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद किया एवं 79 हजार 830 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।
सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओ की कतारे लगना शुरु हो गई और शहर के लोगों में निकाय चुनाव को लेकर विशेष उत्साह रहा। मतदान को प्रत्याशियों सहित उनके समर्थन मतदाताओं को सुबह से बूथो पर लगाने में जुटे रहे और घर घर जाकर मतदाता की मनुहार में लगे रहे हैै। शहर में शाम 6 बजे तक मतदान का दौर चला।
जिसके बाद प्रत्याशियों की जीत हार की गणित शुरु हो गई। महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह रहा तो सामान्य चैयरमेन सीट होने के प्रत्याशी बूथो पर खड़े रहकर खुद स्थिति संभालते नजर आई। मतदान के बाद मतगणना 19 नवम्बर मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय टोंंक में होगी। जहां पर मतगणना की तैयारियां की जा रही है।
जमील सईदी ने ई रिक्शा चलाकर लिया चुनावी जायजा
नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस नेता जमील सईदी उर्फ़ बल्लू भाई ने ई रिक्शा चलाते हुए टोंंक शहर का दौरा किया और उन्होंने कांग्रेस चुनाव प्रभारी बालेन्दूसिंह शेखावत सहित कार्यकर्ताओं ने ई रिक्शा में बैठकर पूरे शहर में भ्रमण किया और मतदान के रुख को जाना। जिससे प्रसिद्ध समाजसेवी वे बल्लू भाई से मिलने व उनके साथ सैल्फी लेने के लिए लोग बाजार में आतुर नजर आएं।