टोंक ज़िले के 21 शिक्षकों का सम्मान

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)।शिक्षक दिवस के अवसर पर आज महात्मा गांधी राजकीय बालिका विद्यालय गुलज़ार बाग में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा व कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह अति०जिला परियोजना समन्वयक टोंक ने की।

विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोक मीना लसारीया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टोंक सीताराम गुप्ता रहे,, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निवाई मीना बंसन, अति०मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोमानी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की।

विद्यालय की छात्राओ ने मॉ सरस्वति की वन्दना एंव स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य हीना कौसर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज़िला व ब्लॉक स्तर पर 21 शिक्षको का सम्मान किया गया है,, जिसमें जिला स्तर पर कक्षा 1 से 5 में मोहन लाल गुर्जर अध्या० राउप्रावि जयसिंहपुरा, कक्षा 9 से 12 में हिमांशु सौगाणी व्या० राउमावि कोठीनातमाम टोंक

 कक्षा 6 से 8 में बनवारी लाल सैनी राउप्रावि रतनपुरा को सम्मानित किया गया। एंव सभी ब्लॉक स्तर के कुल 18 शिक्षको को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया साथ ही स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ को भी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस कार्य कम में विद्यालय के स्टाफ के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता विजय ने किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।