मालपुरा। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज निशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया।समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष सपना जैन, उपाध्यक्ष पुरुषोंतम सेनी, बीजेपी अध्य्क्ष दिनेश विजय, गोविन्द नारायण विजय, प्रधानाध्यापक वीना वेदी ने स्कूल की कक्षा नो की 125 छात्राओ को साइकिल वितरण किया।बालिकाओ की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा। अतिथियो ने सरकार की साइकिल व इसकुटी योजना को बालिकाओ के लिए वरदान व मील का पत्थर बताया।