(मालपुरा)-मालपुरा- टोडारायसिंग विधायक कन्हैया लाल चोधरी ने अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए आज एक करोड़ रुपये की लागत से बन्ने वाली दो लिंक सड़को का शिलान्यास किया।
मोर ग्राम पंचायत के सूरजपुरा से मोर तक व श्रीनगर से एक और सम्पर्क सड़क के शीलान्यास समारोह में टोडा प्रधान शीला मीणा, राजनारायण पारीक सहित अन्य मौजूद रहे । विधायक चोधरी ने विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने की बात कहते हुए आमजन से जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की ।