भीलवाड़ा के घोडास में फ्री नेत्र व चिकित्सका शिविर 26 को 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/।बसंत पंचमी को ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 महंत गोविंद दास जी त्यागी घोड़ास व ब्रह्मलीन महंत श्री परसराम दास जी त्यागी, चंपा बाग, करेड़ा की पुण्य स्मृति में लोकमंगल सेवा समिति के तत्वाधान में जिला स्वास्थ्य समिति, अंधता, भीलवाड़ा, लायंस क्लब वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जाला जांच ,ऑपरेशन शिविर, बीपी, शुगर जांच शिविर एवं दंत रोग परामर्श व उपचार शिविर का आयोजन डांग का हनुमान जी मंदिर, घोड़ास, मांडल में किया जाएगा।

समिति के महामंत्री चंद्र देव आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र रोग शिविर में मोतियाबिंद रोगियों की जांच 26 जनवरी को शिविर में की जाकर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती किया जावेगा। रोगियों के ऑपरेशन लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा में किए जाएंगे इसी के साथ बीपी व शुगर जांच शिविर, व दांत रोग परामर्श व उपचार शिविर भी आयोजित किया जावेगा ।शिविर के प्रचार -प्रसार मंत्री लालू राम कुमावत ने बताया कि शिविर की समस्त तैयारियों पूर्ण कर ली गई है।

समिति के उपाध्यक्ष चांदमल भलावत व कोषाध्यक्ष सीए मानवेंद्र कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए डांग का हनुमान जी घोड़ास में बैठक आयोजित कर विभिन्न व्यवस्था हेतु समितियों का गठन कर उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया है ।सभी भक्तजनों को प्रचार-प्रसार सामग्री पंपलेट एवं बैनर वितरित किए गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम