Tonk News – भाजपा राजस्थान के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार ने उज्जवला येाजना,शौचालय जेसी योजनाओं के माध्यम से बुनियादी जरूरते पूरी करने की दिशा में काम किया हैं। वहीं भारत को मजबूती मिली हैं।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में छात्रसंघ कार्यालय के उदघाटन समारोंह में आए थे टोंक में छावनी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने धारा 370 को खत्म करके देश को ताकत दी वहीं ट्रिपल तलाक को समाप्त किये जाने से मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिली साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से श्रीराम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों व नौजवानों को धोखा देने वाली कांग्रेस की सरकार तेरह महिने में आपसी गुटबाजी में बंट गई विकास तो नही हुआ लेकिन पिछले तेरह महिने में एक लाख 76 हजार मुकदमें दर्ज होने का अब तक का इतिहास जरूर बना हैं। उन्होंने करीबन तीस साल पूर्व टोंक जिले के दूनी में अभाविप की ओर से किये गए आन्दोलन का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त वह उनका पहला आन्दोलन था जिसमें वह भी शामिल हुए थे। पूनिया ने टोंक को अपनी राजनीति की कर्म भूमि बताते हुए कहा कि टोंक से मेरा काफी लगाव हैं। सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है की सचिन पायलट आजकल कुछ भी बयान दे सकते है । वजह सब जानते है क्यों ?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जैसे ही टोंक पहुंचे तो छावनी मेें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना, टोंक के पूर्व विधायक अजीतसिंह मेहता ,पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने 31 किलो की माला एवं साफा बंधवाया करके स्वागत किया साथ ही प्रदेशाध्यक्ष को तलवार भेंट की। कार्यक्रम में भाजपा के टोंक जिला प्रभारी संजय , सत्यनारायण चौधरी,मालपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गालव,टोडा भाजपा के सुनिल भारत,भाजपा जिला दीपक संगत,महामन्त्री नरेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल जैन, सतीश चन्देल,भाजपा टोंक शहर के दोंनो मण्डलों के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन,राजेश शर्मा, अंकित जैन भाजपा महिला मोर्चा टोंक की जिलाध्यक्ष बीना छामुनिया, निलीमा आमेरा ,भाजपा युवा मोर्चा टोंक के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।