Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना का कहर नही थम रहा है, आज ही आज में 8 कोरोना संक्रमित मिल गए है। जिसमे से 7 बमोर गेट क्षेत्र के ही है और 1 उनियारा के सोंप ग्राम का है। सआदत हॉस्पिटल के पीएमओ रविंद्र पाठक ने बताया उनियारा के सोप ग्राम की महिला 1 अप्रेल से ही बमोर गेट क्षेत्र में ही आई हुई थी। बमोर गेट की सेम्पलिंग के दौरान ही ये महिला क्वारंटाइन है। इसलिए इसका सोप ग्राम में किसी से संपर्क नही हुआ है
अब आंकड़ा 132 हो गए है।बमोर गेट क्षेत्र से संक्रमितों का मिलने का सिलसिला अभी तक नही थम रहा है, यहाँ से लगभग 90 से अधिक संक्रमित आ चुके है।
वहीं दूसरी और अब संक्रमण का दायरा गाँव मे भी पहुँच गया है। हालांकि ज़िला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है। पूरी स्थित पर नज़र बनाए हुए है। वहीं दूसरी और राहत की खबर ये है कि 132 कोरोना पॉज़िटिव में से 35 लोगों के स्वस्थ्य होने की भी खबर है, इनमे से 19 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए है, जिसमें से 1 टोडारायसिंह व 18 जने टोंक के है। हालांकि अभी इन्हें 14 दिन होम इसोलेशन में रहना होगा।