Tonk news /रोशन शर्मा ।जिले को कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ होकर टोंक लौट रहे रोगियों से जिला प्रशासन को राहत मिली थी कि अब जल्दी ही टोंक ग्रीन जॉन में आ जाएगा।लेकिन रविवार को टोंक जिले में चार रोगियों को जांचे कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया।
जिनमे एक पिछले दिनों सुरेली में आए तेज अंधड़ से घायल हुए व्यक्ति जो जयपुर रैफर किया गया था,वह जयपुर में कई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।पीएमओ डॉक्टर नविंद्र पाठक ने बताया कि एक पुरानी टोंक निवासी रामशिला मोहल्ला का तथा दो कुम्हारों की चौकी काली पलटन टोंक निवासी है।