Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना का गढ़ बना बमोर गेट में एक और कोरोना पॉज़िटिव मिला है, 10 वर्षीय बालिका है। बमोर गेट क्षेत्र में अब तक 74 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके है। अभी भी 300 सो से अधिक जांच सेम्पल रिपोर्ट आनी बाकी है।
टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि टोंक में अब पॉज़िटिव की आंकड़ा 96 हो गया है। ज़िला प्रशासन ने रविवार को ही बमोर गेट क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। 10 से 15 दिन की राशन सामग्री घरों में पहुचा दी गई है। 80 सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है। क्षेत्र में किसी को भी आने की इजाज़त नही है। दूध की सप्लाई वहाँ के वार्ड पार्षद को सौपी गई है।