टोंक में आंकड़ा 144 हुआ, आदर्श नगर में मिला संक्रमित

COVID-19

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी। कोरोना पॉज़िटिव मिलने का सिलसिला नही थम रहा है। शाम होते ही एक और नया पॉज़िटव सामने आया है। टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि ये नया पॉज़िटव आदर्श नगर का है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज सुबह भी एक संक्रमित सामने आया था, कालीपलटन स्थित मो. खान का पुल 26 वर्षीय एक महिला थी। जिसजे बाद अब संक्रिमितो का आंकड़ा 144 हो गया है। अब नए नए जगहों से संक्रमितों के मिलने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है।

वही राहत की बात ये है कि कुल संक्रमितों में से 133 लोग रिकवर हो गए है। 86 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।