Tonk News /फ़िरोज़ उस्मानी। एक और नया कोरोना वायरस संक्रमित सामने आया है, कालीपलटन स्थित मो. खान का पुल 26 वर्षीय एक महिला है। टोंक पीएओ नवींद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह तक कुल संक्रमित 143 हो गए है। लगातार मिल रहे संक्रमितों से प्रशासन पूरी तरह मुस्तेदी दिखा रहा है।
नए मिले पॉज़िटिव को सआदत हॉस्पिटल लाया गया है। अब उसके परिजनों की जांच शुरु हो गई है। वही राहत की बात ये है कि कुल संक्रमितों में से 133 लोग रिकवर हो गए है। 86 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।