Tonk / कर्फ्यू के बावजूद बैंको के बाहर महिलाओं की भीड़

tonk ghantaghar

Tonk News । जिला कलेक्टर के.के.शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू लगातार अपनी अपनी अपनी टीमों के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे है। दोनो ही अधिकारी शहर में फ्लेग मार्च कर लोगों को घरो में रहने की हिदायत दे रहे है। लेकिन कर्फ्यू के बावजूद लोग सडक़ो पर आने से परेहज नही कर रहे है। खास तौर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बैंको में आ रही है, बैेंको के बाहर महिलाओं की लम्बी कतारें लग रही है। जिसके चलते टोंक में कोरोना संख्या ओर बढऩे की संभावना है। गुरुवार को पोजिटिव पाएं गए मरीज बंमोर गेट पुरानीर टोंक निवासी है, इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमित क्षेत्रो को सील कर कड़ी निगरानी की जाएं

टोंक के जागरुक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सख्ती से पालना की जाएं और बैंको में आने वाली भीड़ व लाईनों की स्थितियों पर काबू किया जाए। साथ ही जिन क्षेत्रो में कोरोना संक्रमित लोग पाएं गए, उस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर लोगोंं की आवाजाही बंद की जाएं और मुख्य बाजार व प्रमुख चौराहो की अपेक्षा गली मौहल्लो में गश्त तेज करने के साथ पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएं, ताकि कोरोना की स्थितियों पर नियंत्रण किया जाएं।