Tonk / कोविड-19 सर्वे टीम पर हमला, 10 महिला पुरुष गिरफ्तार

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोविड-19 की 6 सदस्यीय सर्वे टीम के साथ वार्ड नम्बर 51 में कुछ महिला पुरुषों ने मारपीट कर अभ्रदता करने का मामला सामने आया है। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर 10 जनों को गिरफ्तार किया है।

ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि वार्ड 51 में कोविड 19 के सर्वे में लगी टीम के साथ 30 से 40 महिला पुरुषों ने एकराय होकर मारपीट की। सर्वे रजिस्टर फाड़ दिया गया। गाली गलौच कर अभद्रता की। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने शकूर, आज़म, अनवर , सईद कुरेशी, चांद कुरेशी, फरजाना, साजिदा, साईदुन्निसा, सन्नो व दिलदार को गिरफ्तार किया है।