Tonk / कोई भूखा नही सोए-प्रशांत बैरवा

प्रशांत बैरवा

Tonk News । टोंक जिले के निवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ललवाड़ी चौराहे पर विधायक फार्म हाउस में शनिवार को विधायक प्रशांत बैरवा की अध्यक्षता में ब्लॉक के अधिकारियो की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक करने एवं लोगों की समस्या के समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया। विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। जिसके लिए प्रदेश में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए एवं उनको किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचे। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों का आव्हान किया कि इस मुहिम में सबसे बड़ी जिम्मेदारी सभी विभागों की है।

उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकले जिसके लिए पुलिस सख्ती बरतें। पुलिस पूर्ण रूप से सजग रहें। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेकर ग्राहकों को लूट रहे हैं एवं कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी चंद्रकला वर्मा को निर्देशित किया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी वर्मा को शहर में लाउडस्पीकर द्वारा अधिक भीड़ नहीं लगाने एवं दुकानदारों को पाबंद करने के लिए अनाउंसमेंट करवाने के निर्देश दिए। प्रशासन को मास्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों एवं बैंकों में व्यक्ति को खड़े रहने के लिए 1 मीटर दूरी पर गोले बनवाएं।

उन्होंने कहा कि इस मूहिम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विकास अधिकारी डॉ सरोज बैरवा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्तियों को चिंहित करके उनको खाद्य सामग्री देकर लाभांवित किया जा रहा है।

इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा ने खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट उपखण्ड प्रशासन को सौंपे है। इस अवसर पर विकास अधिकारी डॉ सरोज बैरवा, तहसीलदार प्रांजल कवर, अधिशासी अधिकारी चंद्रकला वर्मा, श्रीराम चौधरी, अरूण लटूरिया, प्रवीण माणू, रोशन खंगार, सूरजकरण गुर्जर, सीताराम कटारा, मुकेश कुमार बैरवा एवं तनवीर कुरेशी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।