Tonk News – केन्द्र सरकार द्वारा लागू सीएए(CAA) व एनसीआर(NCR) का विरोध में नेशनल माईनोरिटी फोरम आफ इण्डिया (National Minority Forum of India) व पापुलर फंट आफ इण्डिया टोंक (Popular Front of India Tonk) की ओर से विशाल मौन जुलूस (Huge silent procession) सोमवार को निकाला जाएगा।
केन्द्र सरकार द्वारा सीएए व एनसीआर के देश में लागू किए जाने के विरोध में नेशनल माईनोरिटी फोरम आफ इण्डिया सदर मजहर आलम एडवोकेट तथा पापुलर फंट आफ इण्डिया टोंक के सदर अब्दुल लतीफ, मोईन निजाम तथा कोर कमेटी के मेम्बर सरताज अहमद, मेहबूब उसमानी, मुमताज राही, कलीम अहमद, राशिद खान ने बताया कि सोमवार को टोंक में विशाल मौन जुलुस निकाला जाएगा।
यह रैली नायब साहब की नाल के मैदान शुरू हो कर मुख्या बाजार होते हुए ईदगाह पहुचेंगी । जहां पर सभा आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा लागू सीएए व एनसीआर का विरोध किया जाएगा यह रैली पूर्णतया मौन रहेगी जिस में किसी भी प्रकार की नारे बाजी नही होगी तथा रैली पूरी तरह से शांती प्रिय रहेगी।
यह रेली सुबह 10 बजे शुरू होकर ईदगाह में समाप्त होगी तथा उस के बाद कुछ जिम्मदार लोग जिला कलेक्टर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देेंगे और केन्द सरकार द्वारा बनाए गये नेशनल माईनोरिटी फोरम आफ इण्डिया सदर मजहर आलम एडवोकेट तथा पापुलर फंट आफ इण्डिया टोंक कानून को वापस लेने का अनुरोध करेेंगे। रेली की निगरानी के लिए कडी वडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।