टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। एक नया पॉज़िटव पक्का बंधा क्षेत्र से मिला है। ये पॉज़िटव 15 साल का लड़का है। अब आंकड़ा 164 हो गया है, बीते शनिवार को भी दूनी ग्राम से एक पॉजिटीव मिला था। हालांकि अब कम संक्रमित ही सामने आ रहे है।
प्रशासन द्वारा लगातार सेम्पल लेने का कार्य कर रहा है। अब तक कुल 7 हज़ार 47 सेम्पल लिए गए है। अभी भी 134 की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं दूसरी और राहत की बात है कि अब तक कुल 164 संक्रमितों में से 157 लोगों ने रिकवर कर लिया है।
अब तक 140 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, और 17 लोगों की 2 बार जांच नेगेटिव आ चुकी है, ये 17 लोग भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए है। फिलहाल 6 कोरोना पॉज़िटव अभी एक्टिव है।