Jahazpur news (आज़ाद नेब) । कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) कि संकट की घड़ी में 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे जहाजपुर थाने में तैनात थानेदार राजेंद्र सिंह ने देश हित में बिना वेतन के पुलिस सेवा देने की इच्छा जताई है।
टोंक निवासी थानेदार राजेन्द्र सिंह सरल स्वभाव हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अपने काम में निष्ठा भाव रखने वाले इस मुसीबत की घड़ी में उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद जब तक पुलिस विभाग चाहे इतने दिनों तक उनकी सेवा बिना वेतन के ले सकती है ऐसा उनका कहना है।
उनके इस जज्बे को सलाम। टोंक के इस लाल ने अपनी पुलिस की सरकारी सेवा में जिस जगहों पर भी अपनी ड्यूटी निभाई है उस जगह के लोगों में के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाकर अपनी छाप छोड़ी है।