Tonk News –टोंक जिले में आगामी माहों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों 2020 को लेकर पदों की आरक्षण लॉटरी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 18 दिसम्बर को प्रात:10.15 बजे से निकाली जाएगी ।
जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि 18 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 10.15 बजे प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं समस्त पंचायत समिति के सदस्यों की लॉटरी निकाली जाएगी । इसी प्रकार इसी दिन अपरान्ह 3.15 बजे जिला परिषद सभागार में पंचायत समिति टोंक एवं पीपलू की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी ।
उन्होने बताया कि 19 दिसम्बर को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति सभागार निवाई में निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी । 18 दिसम्बर को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति मालपुरा के सभागार में पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी । 19 दिसम्बर को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति टोडारायसिंह के सभागार में पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी। 18 दिसम्बर को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति देवली के सभागार में पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी । 19 दिसम्बर को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति उनियारा के सभागार में पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी ।