Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 84 हो गई है, आज 13 पॉज़िटिव मिलने की सूचना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 शहरों में टोंक को भी कोरोना संक्रमण रेड जॉन में शामिल किया है। वही शुक्रवार की सुबह छह कोरोना पॉजिटिव टोंक के रोगी मिले, उसके बाद दोपहर में 7 और पॉज़िटिव मिलने की सूचना है। संख्या 84 पहुंच गई है।
वही दूसरी और लगातार कोरोना पॉज़िटिव मिलने से जिला प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ने लगी है। लगातार शहर को सेनेटाइजर करने के लिए हाइपोक्लोराईड का छिड़काव किया जा रहा है। वही दूसरी और कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया जा रहा है।
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है।राजस्थान पुलिस के जवानों पर कायराना हमले की आरएलपी प्रदेश सदस्य युवा नेता मोहन चौधरी ने घोर निंदनीय बताया है। साथ ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इन अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को सबक सिखाए जाने की मांग की है।