Tonk News । जिला पुलिस टोंक का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए 16 व 17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ आंएगे। जिसकी तैयारियाँ जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में युद्ध स्तर की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि जिला पुलिस टोंक का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम सोमवार 16 मार्च को प्रारंभ होगा और वह 17 मार्च तक चलेगा। निरीक्षण में रेंज के पूर्व आईजी द्वारा निरीक्षण किया जाता है, जिसके तहत अजमेर रेंज के आईजी रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ दो दिवसीय निरीक्षण करने के लिए आएंगे।
इसको भी पढ़े
Tonk / प्राचीन भगवान रघुनाथ की चोरी गई मूर्ति बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा पुलिस लाईन में परेड़ का निरीक्षण कर विभिन्न पुलिस की गतिविधियों का जायजा लिया जाएगा। पुलिस लाईन टोंक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण, क्राईम बैठक, प्र्र्रेस वार्ता, संपर्क सभा सहित कई कार्यक्रम होंगे।
एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के साथ पुलिस लाईन में परेड़, डेमो सहित अन्य निरीक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियो को अन्तिम रुप से देने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
पुलिस लाईन में वार्षिक निरीक्षण को लेकर जिला पुलिस की टीम परेड ग्राउंड को तैयार करने के साथ ही सभी तैयारियों को पूर्ण करने में जुटे हुए है।