- 14 नए पार्षदों ने शपथ ली कांग्रेस के 22 व 3 निर्दलीय बाकी
Tonk News / Dainik reporter : टोंक नगर परिषद आमज चुनाव 2019 के तहत सभापति के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया वापसी के बाद किसी भी नामांकन वापिस नही होने के बाद कांग्रेस से अली अहमद बाबा व भाजपा से लक्ष्मी जैन ने सभापति के चुनाव लड़ रहे है और उनको नामांकन वापिसी के बाद पार्टी के अधिकृत चुनाव चिंहो को आवंटन कर दिया है।
सभापति के चुनाव को लेकर अब मत पत्र तैयार होने के साथ ही 26 नवम्बर को नगर परिषद के अग्रिशमन कार्यालय में मतदान होगा और इसी दिन सभापति के परिणाम की घोषणा की है। इसी के साथ सभापति पद को लेकर चुनावी गणित जोर तेज हो गई है।
टोंक नगर परिषद चुनाव में नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ लेने का दौर शनिवार को भी जारी रहा व 14 नए पार्षदों ने शपथ ली, टोंक नगर परिषद् के नव निर्वाचित पार्षदों ने अब तक 35 ने शपथ ले ली और 25 पार्षदों शपथ लेना शेष है।
टोंक नगर परिषद अग्रिशमन कार्यालय पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता और भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने शपथ लेने वाले नए पार्षद को जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय रवाना भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भेजा । भाजपा के पार्षद ममता गुर्जर, राहुल गुर्जर, आदित्य मीणा, पूजा, सुगना मेहरा ने रिर्टर्निग अधिकारी से शपथ ली और उनको निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा गया।
इसके बाद भाजपा से मुकेश कुमार सैनी, मुकेश कश्चप, राजेश कंवर, अजमद अली, कालू बागड़ी, गोमधी मीणा, ज्योति सोनी, पंकज कुमार महावर, मनीष कुमार बैरवा ने रिटर्निंग आफिसर के समक्ष पहुंच कर शपथ ली। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दीपक संगत, जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, पार्षद रामोवतार मेहरा, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र जैन, रामवतार धाभाई, जयनारायण वर्मा आदि मौजूद थे। भाजपा के सभी 23 पार्षद शपथ ले चुके है और अब कांंग्रेस 22 व निर्दलीय 3 पार्षदों को शपथ लेना शेष है। नगर परिषद चुनाव में नए सदस्यों को पार्षद की मतदान से पूर्व शपथ लेना आवश्यक है, इसके बाद ही वह मतदान कर सकते है।