Tonk News । सेंट जोजफ पब्लिक स्कूल में शनिवार को आरबीआई (RBI)की ओर से सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान आरबीआई के बैंकिंग लोकपाल जयपुर की ओर से बैंकिग के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बैंकिंग लोकपाल सीडी श्रीनिवासन ने आरबीआई की कार्यप्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
एटीएम, ऑनलाइन ट्रांजेक्षन सहित अन्य क्षेत्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन होने वाली ठगी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से कभी भी फोन कॉल के जरिए कोई जानकारी नहीं मांगी जाती। उन्होंने बचत करने के उपाय पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि माता-पिता की ओर से दी जाने वाली जेब खर्चें से कुछ राषि बचाकर बचत खातों में डालकर बचत को आदत बनाने का आहृवान किया। इसके बाद बैंकिंग लोकपाल कार्यालय के एजीएम आरपी मीणा ने कहा कि आरबीआई की ओर से सभी बैंकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान बैंक से स बन्धित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से पूछे गए सवालों के भी जवाब भी दिए। इस दौरान सेंट जोजफ षिक्षा समिति के निदेषक गोवर्धन हिरोनी आदि उपस्थित थे। अंत में अग्रणी जिला प्रबन्धक एमपी जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।