Tonk news । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आमजन भी सेनेटाइजर खरीद सकेगे। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के टोंक डिपो प्रभारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आबकारी विभाग एवं गंगानगर शूगर मिल्स लिमिटेड द्वारा उचित मूल्य पर हैण्ड सेनेटाइजर (180 एमएल प्रति बोटल) 37.50 रूपये (जीएसटी अतिरिक्त) एमआरपी 50 रूपए प्रति बोटल की आपूर्ति की जा रही है।
स्थानीय स्तर पर सेनेटाइजर का उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति टोंक के माध्यम से मेडिकल स्टोर एवं सहकारी उपभोक्ता संघ की दुकानों के द्वारा विक्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए लक्ष्मण महावर मोबाईल नम्बर 8104915048 एवं रामावतार गुर्जर मोबाईल नम्बर 8619426563 पर सम्पर्क किया जा सकता है।