टोंक। यहां स्थित श्रीरामद्वारा टोंक से पॉलिथीन की थैली में बैठे गुस्साएं कोबरा को देखते ही हडक़ंप मच गया । बाद में वन्यजीव प्रेमी मनेाज तिवारी ने कोबरा को पकड करके जंगल में छोडा तब श्रद्वालुओं ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री रामद्वारा टोंक में चल रहे भजन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के बीच से रैंगता हुआ एक कोब्रा सांप गर्भ गृह के पास स्थित कमरे में जा घुसा । यह सब अपनी आंखों से देखने वाले श्री रामद्वारा के संत कोमलराम महाराज ने इस मामले की जानकारी तुरंत वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी को दी तो वहां पहुंचे तिवारी ने आंगन में पड़े सामान को इधर उधर करते हुए कोब्रा सांप को खोजने की कोशिश की। जिस दौरान कोब्रा सांप सामान में छिपा ना होकर एक पॉलिथीन की बड़ी से थैली में कुंडली मार करके अपने आपको उसमें छिपाये हुए गुस्साएं मूड़ में बैठा मिला।
बाद में मनोज तिवारी ने इस गुस्सैल कोब्रा सांप को जो कि उसके आराम में ख़लल डालने से बेहद खफ ा नजर आ रहा था उसको अपने स्नैक बैग में कैद करते हुए उसे खोल की माताजी वन क्षैत्र में सुरक्षित जगह में छोड़ दिया ।
ग़ौरतलब है कि रामद्वारा से इन मानसून के दौरान पकड़ा गया ये पहला कोब्रा सांप था जबकि इससे पूर्व दो वर्षों में 14 कोब्रा सांपों को पकड़ जंगल में छोड़ा जा चुका है । रामद्वारा के संत कोमलराम महाराज ने बताया कि यहां इतनी बार कोब्रा सांपों के आ जाने के बाद भी आज तक किसी तरह का हादसा नहीं होना किसी चमत्कार से कम नहीं है ।
इधर मनोज तिवारी ने बताया कि प्राकृतिक वातावरण होने के कारण यहां सांप मेंढक या फि र अन्य तरह के जीवों को अपना शिकार बनाने के लिये रैंगते हुए आ जाते हैं और कमरों,रसोई या फि र गर्भगृह में सुरक्षित स्थान देखकर छिप जाते हैं । पकड़ा गया कोब्रा नाजा प्रजाति का था जो कि विश्व के 10सर्वाधिक जहरीले सांपों में शुमार है ।
Leave a Reply