शहर के कचहरी रोड स्थित आईसीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से तोडऩे का प्रयास किया,पर पुलिस गश्त के आने के कारण कैश ले जाने में असफ ल रहे। पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
अलवर में शनिवार को चोरों ने आईसीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया, जिसमें चोर नगदी ले जाने में असफ ल रहे। शहर के कचहरी रोड स्थित आईसीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से तोडऩे का प्रयास किया,पर पुलिस गश्त के आने के कारण कैश ले जाने में असफ ल रहे। पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
इस पर सीओ सिटी समेत दूसरे अधिकारियों ने एटीएम का जायजा लिया। सीओ सिटी दिनेश रेहडिय़ा ने बताया कि चोरों ने गैस कटर की सहायता से एटीएम तोडऩे का असफ ल प्रयास किया। रात्रि में पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि रात को गश्त कर रही गाड़ी ने और सिगमा पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह फ रार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में उनके फुटेज आ गए हैं,जिसमें दोनों युवक टोपी पहने हुए हैं और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।