सचिन पायलट ने टोंक में शहीद स्मारक का किया लोकार्पण, पायलट ने कहा उन समेत तीन पीढ़ियां फ़ौज में रही,अग्निवीर भर्ती पर केंद्र सरकार पुनः विचार करें

Firoz Usmani
4 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक दौरे पर रहे,टोंक पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,,सचिन पायलट ने बहीर क्षेत्र में नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। इस टोंक नगर परिषद द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से इसे बनाया गया है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में जिलेभर के शहीदों के परिवार शामिल हुए।। कार्यक्रम में सचिन पायलट ने शहीदों के परिवारों का सम्मान किया गया। पायलट ने भरोसा दिलाया कि आगे भी इसे विकसित करने का प्लॉन है।

 शहीदों की याद दिलाएगा

इस मौके पर पायलट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज़िलें के शहीदों की याद में ये स्मारक बनाया है,ये स्मारक हमें अनेक पीढ़ियों तक याद दिलाएगा किस तरह सैनिकों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हमारे देश को सुरक्षित रखा। टोंक शहर के लिए शान की बात है कि पूरे ज़िलें के जो शहीद थे उनके परिजनों से संपर्क कर के उनके साथ मिलकर इस सैनिक स्मारक का निर्माण किया है। उसको आगे और विकसति करने की योजना है। उसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।

 उनकी तीन पीढ़ी फ़ौज में रही

ये संयोग भी है और में अपने आपको बड़ा खुशकिस्मत समझता हूँ कि मुझे भी फ़ौज में काम करने का मौका मिला। पिछले 11-12 वर्षों से प्रादेशिक सेना में काम कर रहा हूँ, मेरे लिए खुशी की बात है कि ये तीसरी पीढ़ी है, मेरे दादाजी मेरे पिताजी स्व पायलट साहब वो भी एयरफोर्स फ़ौज में थे। ये संयोग है कि एक विधायक और सैनिक के नाते मुझे इसका उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है।

 

 अग्निवीर पर केंद्र को घेरा

पायलट ने अग्निवीर भर्ती योजना पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। पायलट ने अग्निवीर भर्ती योजना की जगह वापस जो पुरानी भर्ती थी उसे दोबारा लागू किए जाने की बात कही।। उन्होंने कहा कि फ़ौज को समृद्ध रखने के लिए राजनीति से दूर रखना चाहिए, अग्निवीर भर्ती योजना पर कई सवाल उठें हैं,इस पर पुनः विचार किया जाए,क्योंकि ये केवल 4 वर्ष की नोकरी है,21 और 22 वर्ष में रिटायरमेंट हो जाता है, तो भविष्य की संभावनाएं खत्म हो जाती है।

 विपक्ष मजबूत है

पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना कहा कि शुरुआती संकेत दिखाई दे रहे है उनके तेवर अब ढीले पड़े है, जो रवैया था उसमें अब तब्दीली आएगी। उन्होंने कहा कि ये सरकार बीजेपी की नही बनी है ये एनडीए के गठजोड़ से बनी सरकार है। जिस तरह का रवैया और शासन पिछले 10 वर्षों में करते आए है अब ऐसा नही चल पाएगा। विपक्ष बहुत मजबूत है,संसद में पहले जैसी मनमानी नही चलेगी। सारा विपक्ष एकजुट और एकमत है। इंडिया एलायंस संसद और संसद के बाहर आमजन की आवाज़ उठाने का कार्य करेगा।।

 मंत्री पद का कोई फायदा नही

राजस्थान से 4 लोगों को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि बीजेपी में राजस्थान से मंत्री पहले भी बने थे लेकिन राजस्थान को इससे कोई लाभ नही होने वाला है। राज्य में बिजली पानी के हालात किसी से छिपे नही है। इसमें केंद्र सरकार की और से पहले भी कोई सहयोग नही मिला था ना ही अब मिल रहा है।

 बीजेपी की टकराव वाली राजनीति

पायलट ने एनडीए में कोई भी मुस्लिम चेहरा नही होने के सवाल पर कहा कि बीजेपी की राजनीति हमेशा टकराव वाली रही है,ये देश हिन्दू -मुस्लिम,सिख- ईसाई सबका है। बीजेपी की कैबिनेट में देश की परछाई नज़र नही आती।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।