Tonk News / Dainik reporter (फ़िरोज़ उस्मानी) – श्रम मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram julie) आज टोंक पहुचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जूली का स्वागत किया। इसके बाद जूली ने सर्किट हॉउस में जनसुनवाई की। जनसुनावई के नाम पर केवल खानापूर्ति होती दिखाई दी।
श्रम विभाग में चल रही समस्यों को लेकर लोगों को निराशा ही हाथ लगी। मंत्री ने कुछ समस्याएं सुनकर वहाँ से रवाना हो गए। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुँच कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में जूली ने राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया। और कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कार्य करने का आह्वाहन किया।