भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा कोटा बाईपास पर कोदूकोटा के समीप देव फर्नीचर के निकट आज सवेरे अपनी स्कूटी से सरकारी स्कूल में अपनी ड्यूटी पर जा रही।
शिक्षिका को एक पिकअप चालक ने टक्कर मार दी जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना से शिक्षा विभाग और स्टाफ में शोक की लहर छा गई है ।
बताया जाता है कि शहर के चित्रकूट नगर में रहने वाली शिक्षिका आकांक्षा पारीक(32) पत्नी अमित पारीक गोलकुंडा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षिका के पद पर नियुक्त है और रोजाना की तरह आज सवेरे अपनी स्कूटी से स्कूल में अपनी ड्यूटी पर जा रही थी कि कोदूकोटा बाईपास पर फर्नीचर के समीप तेजी से आ रही ।
एक पिकअप ने शिक्षिका आकांक्षा पारीक की स्कूटी के टक्कर मार दी इस घटना में शिक्षिका की मौत हो गई मृतक शिक्षिका का पीहर केकड़ी है और ससुराल भीलवाड़ा है तथा उसके दो छोटे बच्चे हैं ।
इस घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर छा गई और कोदूकोटा विद्यालय के स्टॉप सही शिक्षा विभाग के कई कर्मिक तत्काल अस्पताल पहुंचे खबर लिखे जाने तक मृतका के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही थी ।
इस दुखद घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विद्यालय डॉ महावीर कुमार शर्मा सहित विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने शोक व्यक्त किया है