जयपुर/भीलवाड़ा/ प्रदेश में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार सरकारी स्कूलों से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को और सुव्यवस्थित तथा आकर्षक बनाने की कवायद शुरू कर दी है और इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए फ्रेंडली फर्नीचर झूले आदि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्रदेश में सरकारी स्कूलों से जुड़ी हुई आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से पहले छोटी उम्र के बच्चे आते हैं जहां उन्हें पोषाहार के साथ ही स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा भी दी जाती है ।
ऐसे में सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को और अच्छी तरह से व्यवस्थित करने तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों को सिखाएं देने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ीकरण करने का निर्णय लेते हुए इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी के तहत तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में फ्रेंडली फर्नीचर जिसके तहत एक
आंगनबाड़ी केंद्र में दो राउंड टेबल और 12 बच्चों की छोटी कुर्सियां तथा झूले और छोटी फिसल पटिया उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी के तहत भीलवाड़ा जिले में भी 1646 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह सुविधा मुहैया कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है ।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा योगेश पारीक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की इस योजना के तहत भीलवाड़ा जिले के आसींद ब्लॉक में 160 बनेड़ा में 102 बिजोलिया में 89 विडमेट जहाजपुर में 192 कोटडी में 146 मांडल में 202 मांडलगढ़ में 136 रायपुर में
99 सहाड़ा में 104 शाहपुरा में 168 सुवाणा मे 159 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी इस तरह यह कुल 1646 केंद्र हैं जिनमें राउंड टेबल और कुर्सियां दी जाएगी तथा इनमें से 1391 केंद्रों में झूले और फिसल पटियां भी उपलब्ध कराई जाएगी ।