Bhilwara News (भूपेन्द्र औझा ) – सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में प्रदेश की नई पंचायत समिति(New panchayat samiti), ग्राम पंचायत पुनर्गठन द्वितीय नोटिफिकेशन(Notification) पर हाई कोर्ट रोक के खिलाफ सरकारी अपील पर 8जनवरी को सुनवाई होने की पूर्ण सम्भावना है।राजनैतिक हल्को मे इसकी सुप्रीम कोर्ट में 30दिसंबर सोमवार को सुनवाई होने की खासी चर्चा है। लेकिन प्रदेश के विधि,पंचायत राज महकमे ओर राज्य चुनाव आयोग, सभी के आला विश्वनीय सूत्रों इसे नकार, नये साल के दूसरे हफ्ते 8जनवरी को सूप्रीम कोर्ट में सुनवाई के संकेत बता रहे हैं।
राज्य सरकार के जिले की बदनौर सहित छः नई पंचायत समिति ओर सौ से अधिक नई ग्राम पंचायत के गठन नोटिफिकेशन पर राजस्थान हाई कोर्ट ने इस महीने रोक लगा दी थी।कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सूप्रीम कोर्ट मे अपील दाखिल कर रखी है। जिसकी सूप्रीम कोर्ट में अभी तक सुनवाई नहीं हुई हैं?जबकि वाट्सएप पर पीछे हफ्ते से गलत (फेक) समाचार आकर, अफवाहों को जन्म दे रहे।
राज्य चुनाव आयोग ने गुजरे दिन गुरुवार 26दिसंबर को प्रदेश की कुल 11,142ग्राम पंचायत में से 9171ग्राम पंचायत में नये साल 2020 की 7जनवरी से 30जनवरी तक तीन चरणों में संरपच-पंच के चुनाव का ईलान किया था। बाकी मे कानूनी विवाद के कारण अभी चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।
आला सूत्रों के मुताबिक,सरकार के पंचायत राज आयुक्त महकमे ने भी चुनाव आयोग से न्यायालय में विचाराधीन मामलों वाली पंचायतों में अभी चुनाव नहीं कराने का अनुरोध किया था।जिसे चुनाव आयोग ने मान, वहाँ साथ चुनाव नही करा रहे है।
उसकी चपेट में भीलवाडा जिले की 77ग्राम पंचायत भी आई । उसमे आसीन्द विधानसभा क्षेत्र की दोनों पंचायत समिति हुरण्डा(22),आसीन्द (49)की सभी ग्राम पंचायत ओर माण्डल पंचायत समिति की चार बावडी, धुवाला,माण्डल, संतोशपुरा तथा सूवाणा पंचायत समिति की दो स्वरूपगंज, गुवाडी ग्राम पंचायत मे अभी संरपच-पंच के चुनाव नहीं कराये जारहे है।
राज्य चुनाव आयोग के आला सूत्रों के मुताबिक़ सूप्रीम कोर्ट के नई पंचायत पुनर्गठन अपील पर निर्देश देने के बाद ही चुनाव का कोई फैसला किया जायेगा।