जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलिजेंसी टीम ने आज झालरापाटन के सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार और उनकी तहसीलदार पत्नी के खिलाफ आय से अधिक की संपत्तियां होने की शिकायत पर जयपुर कोटा बूंदी बांरा उदयपुर में 11 टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए छापे मारे जिसमें करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय पर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां झालावाड़ रायसिंह मोजावत और झालरापाटन मैं तहसीलदार उनकी पत्नी अस्मिता सिंह खिलाफ आय से अधिक संपत्ति यों के एक शिकायत मिली थी।
जिसका सत्यापन इंटर रीजेंसी शाखा द्वारा कराया गया सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर आज 11 टीमें बनाकर झालावाड़ कोटा जयपुर बूंदी बांरा और उदयपुर में एक साथ सर्च करते हुए दंपति के ठिकाने पर छापेमारी और जांच-पड़ताल की जिसमें प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि जयपुर और झालावाड़ में 6 प्लॉट जिनकी लाखों की कीमत है उदयपुर में 3 आवासीय मकान झालावाड़
में फार्म हाउस अमझार पैलेस कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन सहित परिजनों एवं रिश्तेदारों के नाम कई बेनामी संपत्तियों के मूल दस्तावेज प्रांतों में जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपए हैं तथा इसके अलावा ₹44000 नकद 315 ग्राम सोने के आभूषण और बैंक में करीब 1200000 रुपए और दो बैंक लॉकर मिले हैं अभी जांच पड़ताल जारी है।